Rubaru India news: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर विवाद बढ़ने के बाद गुरुवार की शाम सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर भी दर्ज हो गई। लुलु मॉल मैनेजमेंट की तरफ से ही पुलिस को तहरीर देते हुए दावा किया कि नमाज पढ़ते हुए वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों से उनका कोई संबंध नहीं हैं। वह मॉल के कर्मचारी भी नहीं हैं।
कुछ दिन पहले ही लुलु मॉल का सीएम योगी के हाथों भव्य उद्घाटन किया गया था। इसी बीच मॉल में नमाज पढ़ने की वीडियो तेजी से वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आधा दर्जन लोग मॉल के भीतर नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बकरीद के दिन यह नमाज पढ़ी गई। उस दिन मॉल में चहलपहल भी कम होने की बात कही गई
Rubaru India news: विवाद बढ़ता देख मॉल प्रबंधन ने अपनी तरफ से थाने में तहरीर दी। मॉल प्रबंधन ने सफाई दी कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि मॉल में किसी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है। एडीसीपी दक्षिण राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मॉल के पीआरओ सिब्तैन हुसैन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज कर लिया गया है। कहा कि अज्ञात नमाजियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही