मदरसा दारुल बना सगरा सुंदरपुर प्रतापगढ़ मैं पढ़ाई कर रहे छात्र मोहम्मद उमर का नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया केंद्री विश्वविद्यालय में कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है मोहम्मद उमर के चैन से मदरसा परिवार में खुशी का माहौल है

मोहम्मद उमर फ़ाइल फ़ोटो रूबरू इंडिया


आपको बता दें कि छात्र मोहम्मद उमर जो मदरसा दारुल बना सगरा सुंदरपुर का छात्र है वह मदरसा परिसर में ही रहकर प्रिंसिपल हंसना है हसनैन उर्फ तौसीफ की देखरेख में तैयारी कर रहा था वह दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा के लिए एग्जाम दिया था जिसमें उसने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक प्राप्त कर जिले व स्कूल का गौरव बढ़ाया


प्रधानाचार्य मोहम्मद हसनैन ने कहा कि यह छात्र मदरसा में पढ़ कर ऑल इंडिया प्रथम रैंक ला कर मदरसा के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है और भी तीन छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है ये सभी बच्चे मदरसा दारुल बनात सगरा सुन्दर पुर में पढ़ते थे और भी छात्र है जो स्कूल हॉस्टल में रुक कर तैयारी कर रहे है इंशाल्लाह सभी बच्चों को चैन होगा।

Facebook Comments