सैकड़ों किसानों ने डीएम आवास पर किया प्रदर्शन,किसानों ने डीएम ,एसपी को घेर कर दिया ज्ञापन,पुस्तैनी नाला पर दबंगों ने बनाया घर बरसात के पानी न निकलने पर हजारों बीघा फसल बर्बाद,न्याय न मिलने पर ग्रामीणों ने डीएम को दी आत्महत्या की धमकी,किसानों में हल्का लेखपाल एव कानूनगो के खिलाफ आक्रोश व्याप्त,डीएम ने रानीगंज एसडीएम को दिए जांच के आदेश
प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील क्षेत्र के नारायणपुर व खाखापुर का है जहां पिछले दिनों हुई बारिश से लगभग 700 बीघा फसल डूब गई है डूबी हुई फसल तैयार थी जिसकी वजह से फसल बरबाद हो रही। वजह जहां से जिसे नाले से पानी निकासी था वहां मकान बन जाने से पानी निकल नही रहा जिसकी वजह से पूरी खड़ी फसल डूबी हुई है जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगो ने रानीगंज तहसील में एसडीएम व तहसीलदार को कई बार किये लेकिन नतीजा शून्य ही रहा जिसके बाद आज लगभग तीन दर्जन से भी अधिक महिला व पुरुष जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर शिकायत की जिसके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए।
इस मौके पर।पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमर पाल यादव,वर्तमान जि०पं०सदस्य,खाखापुर प्रधान रविन्द्र यादव,नारायणपुर प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,रानीगंज तहसील के नारायणपुर और खाखापुर गांव का मामला,