प्रतापगढ । पट्टी थाना क्षेत्र के ढिढुई निवासी शाहजहां बानो पत्नी आजाद अली ने तहरीर दे कर आरोप लगाया है की पड़ोस के ही कुछ लोगो ने नाली बंद कर दिया और बांस बल्ली लगा कर पूरा बंद कर दिया विरोध करने पर सब लोगो के एक राय हो कर उसको भद्दी बड़ी गालियां देते हुए मारा पीटा जिससे घायल हो गई हल्ला गुहार सुन आस पास के कुछ लोग के आ कर हस्तक्षेप करने के बाद धमकी देते हुए चले गए।
प्रतापगढ। पट्टी थाना क्षेत्र के ढिढुई निवासी शाहजहां बानो पत्नी आजाद अली ने तहरीर दे कर आरोप लगाया है की पड़ोस के ही कुछ लोगो ने नाली बंद कर दिया और बांस बल्ली लगा कर पूरा बंद कर दिया।
Facebook Comments