Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

आमने सामने हुई बाइक में जोरदार टक्कर एक युवक की मौके पर मौत वही मृतक की पत्नी सहित तीन लोग गंभीररूप से ज़ख्मी

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र के खानीपुर निवासी अरविंद कुमार (30) पुत्र बलीकरन कुमार सिंह अपनी पत्नी नीलम (26) और चचेरे भाई सत्यम (16)पुत्र राजकरन सिंह को मोटर साइकिल पर ले कर मोहनगंज अपनी ससुराल जा रहा था वह लालगंज सांगीपुर मार्ग पर स्थित देनमऊ चौराहा के पास पहुंचा था तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाईक से अपने सामने टक्कर हो गई। जो अंतू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी पंकज सरोज (30) पुत्र श्री था।

आमने सामने हुई टक्कर में ससुराल जा रहा अरविन्द की मौके पर मौत हो गई जब की पत्नी और चचेरा भाई व दूसरी बाइक सवार गंभीररूप से ज़ख्मी हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजे वही पुलिस ने शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Facebook Comments