01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मान्धाता)
जनपद के थाना मान्धाता के थानध्यक्ष श्री पुष्पराज सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 09/23 धारा 376, 366, 504, 506, 120बी भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मनीष शाह पुत्र अन्नू उर्फ अनवर शाह नि0 बेनीपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी को थानाक्षेत्र मान्धाता के कौली मोड़ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
Facebook Comments