तेज रफ्तार दो मोटर साइकिल में टक्कर 3 घायल एक युवक प्रयागराज रेफर हालत गंभीर

सड़क हादसे में दो मोटर साइकिल सवार युवक हुए घायल लोग अस्पताल पहुंचाने के पहले वीडियो बनाते इंसानियत मर चुकी है

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थिति स्वेता इण्टर कालेज राजापुर खरहर के सपने दो मटर साइकल एक ही दिशा रानीगंज की तरफ जा रही थी दोनो तेज रफ्तार में थी जैसे ही वह स्वेता कॉलेज के पास पहुंचे दोनो का आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक बाइक सवार मौके पर गिर गया और दूसरे बाइक पर सवा युवक लगभग 50 मीटर दूर जा के थाले से टकरा कर गड्ढे में जा गिरा जिससे दोनों और उनका एक साथी भी घायल हो गया

तेज रफ्तार दो मोटर साइकिल में टक्कर 3 घायल एक युवक प्रयागराज रेफर हालत गंभीर

सड़क हादसे में दो मोटर साइकिल सवार युवक हुए घायल लोग अस्पताल पहुंचाने के पहले वीडियो बनाते इंसानियत मर चुकी है

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थिति स्वेता इण्टर कालेज राजापुर खरहर के सपने दो मटर साइकल एक ही दिशा रानीगंज की तरफ जा रही थी दोनो तेज रफ्तार में थी जैसे ही वह स्वेता कॉलेज के पास पहुंचे दोनो का आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक बाइक सवार मौके परगिर गया और दूसरे बाइक पर सवा युवक लगभग 50 मीटर दूर जा के थाले से टकरा कर गड्ढे में जा गिरा जिससे दोनों और उनका एक साथी भी घायल हो गया मौके से एम्बुलेस को सूचना दी लेकिन आई नही तो स्थानीय लोगो ने घायल को निजी वाहन से अस्पताल भेजा

से एम्बुलेस को सूचना दी लेकिन आई नही तो स्थानीय लोगो ने घायल को निजी वाहन से अस्पताल भेजा.

घायल युवक कोतवाली देहात क्षेत्र के पृथ्वीगंज नगर पंचायत के वार्ड नं 5 पूरनपुर के रहने वाले अरबाज अहमद 24 वर्ष को प्रयागराज में इलाज चल रहा हालत गंभीर बनी हुई है

Facebook Comments