मादक पदार्थ के तस्कर पर दिलीपपुर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर कल तीन लोगों पर लगा गैंगस्टर

प्रतापगढ़ के थाना दिलीपपुर क्षेत्र में बीते रविवार को थाना प्रभारी आनंदपाल सिंह ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले लीलापुर थाना क्षेत्र के निवासी हितेंद्र सिंह उर्फ सनी समेत तीन लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है आपको बता दें कि दिलीपपुर थाने की शुरुआत के कुछ दिनो बाद तत्कालीन थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की टीम ने अगस्त 22 में हितेश सिंह किया था गिरफ्तार और एक फर्जी नम्बर प्लेट के साथ होंडा सिविक कार भी हुई थी बरामद और भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था इसके बाद तत्काल जेल भेज दिया गया था

अभियुक्त के विरुद्ध जनपद प्रतापगढ़ अमेठी और कई अन्य जगहों पर मादक पदार्थ की तस्करी का मुकदमा दर्ज है

सभी अपराधों और कार्यों को देखते हुए स्थान प्रभारी दिलीपपुर आनंदपाल सिंह ने बीते रविवार को हितेंद्र सिंह उर्फ सनी जो कि थाना लीलापुर क्षेत्र का रहने वाला है उसे गैंग सरगना बताते हुए और उसके दो अन्य साथियों शुभम पटेल उर्फ सृजन जो थाना करछना जनपद प्रयागराज का निवासी है साथी नीरज सिंह जो कि थाना पछावा जनपद इटावा का निवासी है जिसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है दिलीपपुर थाने पर मुकदमा दर्ज हो गया है

मामले की विवेचना CO पट्टी द्वारा की जायेगी

अंतर्जनपदीय गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा /
मादक पदार्थ, अवैध कारोबार व गिरोहबंद  अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हुआ मुकदमा/
जिलाधिकारी के पत्र पर हुई कार्यवाही


कई जनपदों में गिरोह बनाकर मादक पदार्थो सहित अवैध कारोबार कर रहे गिरोह के विरुद्ध जिलाधिकारी के पत्र पर प्रभारी निरीक्षक दिलीपपुर ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

बता दें कि प्रभारी निरीक्षक दिलीपपुर आनंदपाल सिंह ने दर्ज मुकदमें में बताया कि हितेंद्र सिंह उर्फ़ शनि पुत्र चंद्रेश निवासी विक्रम पट्टी, लीलापुर, प्रतापगढ  का सुसंगठित आपराधिक गिरोह है जिसका वह गैंग लीडर है। सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहित कई जनपदों में अवैध मादक पदार्थो सहित अन्य अवैध कारोबार करता है ।

उसके गिरोह में शुभम पटेल उर्फ सज्जन सिंह पुत्र राकेश, सेमरी तालु का पुरवा करछना प्रयागराज, नीरज सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह ग्राम मुरोग थाना पछावा जनपद इटावा, व उसके अन्य सहयोगी मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करते हैं ।दिनांक 25 /8 /22 को जामताली से जौनपुर जा रहे इन लोगों से पुलिस ने एक कुंटल 31 किलो गांजे की अवैध खेप बरामद की की थी और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था ।इसी तरह पीपरपुर अमेठी पुलिस ने भी अवैध रूप से गांजे की सप्लाई करने पर इस गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।

इनका अंतर्जनपदीय गिरोह कई जनपदों में है जिसका जाल चारों तरफ  फैला हुआ है। गिरोह की सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी ने 13सितंबर2024 को पत्र जारी कर इस गिरोह के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही थी। इसके बाद कोतवाल आनंदपाल सिंह ने दिलीपपुर थाने में गैंग लीडर सहित उनके सदस्यों पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया है।

Facebook Comments