उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए फेरबदल किया 5 थानेदार 21 उपनिरीक्षक 48 कांस्टेबल को इधर से उधर कुछ को लाइन किया
निरीक्षक/उ0नि0 नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है ।
01- निरीक्षक श्री राधेबाबू, प्र0नि0 थाना उदयपुर से प्र0नि0 थाना देल्हूपुर।
02- उ0नि0 श्री राधेश्याम थानाध्यक्ष कोहड़ौर से थानाध्यक्ष उदयपुर।
03- उ0नि0 श्री धनन्जय राय थानाध्यक्ष देल्हूपुर से थानाध्यक्ष कोहड़ौर ।
04- निरीक्षक श्री अयोध्या कुमार अति0 निरी0 थाना पट्टी से अति0 निरी0 थाना हथिगवां।
05- निरीक्षक श्री अनिल कुमार अति0 निरी0 थाना हथिगवां से अति0 निरी0 थाना पट्टी।

हेड कांस्टेबल कांस्टेबल के के भी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करनेके लिए इधर से उधर किए

