भीषण सड़क हादसे में भांजा सहित तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल सभी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर अपने घर से भांजा ननिहाल आ रहा था तो तीन सगे मामा उसे लेने कस्बा पहुंचे उसे रिसीव करने के बाद मोटरसाइकिल से घर जा रहे हैं पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे चार लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा सा

सड़क हादसे में घायल का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ करते डाक्टर

प्रतापगढ़। रानीगंज थाना क्षेत्र के रैनी सत्खरीय के रहने वाले बैजनाथ के बेटे अनुज कुमार 28 ,शौरभ कुमार 26,प्रदीप कुमार 30 सभी दो मोटर साइकिल से रानीगंज कस्बा गए थे जौनपुर जनपद से आ रहे भांजे आयुष कुमार को मां बाराही देवी स्टेशन से लेकर घर जा रहे थे पॉवर हाउस के पास प्रतापगढ़ से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे बाइक लेकर शौरभ गिर पीछे आ रहे प्रदीप की बाइक में टक्कर मार दी

सड़क हादसे में घायल का ट्रामा सेन्टर में इलाज़ करते डाक्टर

जिससे स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ लिया सूचना पर पहुंची पुलिस घायल सभी लोगों को उपचार के लिए रानीगंज ट्रामा सेन्टर ले गई प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन लगभग एक घंटा बाद आई एंबुलेंस ले गई मेडिकल कॉलेज तड़पते रहे घायल सूचना मिलते ही परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे ट्रामा सेन्टर

Facebook Comments