जनपद प्रतापगढ़ में 16 जून को करेला बाजार में दिनदहाड़े चली थी गोली जिसमें पट्टी कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा

फरार अभियुक्त के ऊपर पहले 25 फिर 50 हजार का इनाम हुआ था घोषित जिसमें एक मुलाजिम जिसका नाम गुफरान उर्फ छंगू है जो थाना दिलीपपुर के खमपुर गांव का रहने वाला है

जिसे एसटीएफ प्रयागराज ने गिरफ्तार किया है छंगू उर्फ गुफरान को कालियाना नहर पुलिया जो थाना क्षेत्र पट्टी में आती है वहीं से गिरफ्तार किया है


एसटीएफ प्रयागराज टीम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह हेड कांस्टेबल साजिद अली प्रभंजन पांडे अजय सिंह यादव वह हेड कांस्टेबल चालक राम लखन पाल की टीम ने गिरफ्तार किया है

गुफरान के विरुद्ध कल 11 मुकदमे दर्ज हैं थाना दिलीपपुर का गैंगस्टर अपराधी भी है गुफरान 2018 से अपराध की दुनिया में रखा था कदम


लूट हत्या के प्रयास बलवा धमकी साजिश जैसे जघन्य अपराधों का मुलजिम है गुफरान जिसे एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने गिरफ्तार किया है और उसे पट्टी थाने में दाखिल कर दिया है

आगे की अब करवाई पट्टी थाना की पुलिस करेगी अभी भी उस गोली कांड में लगभग पांच लोग के साथ-साथ मुख्य आरोपी शाहबाज उर्फ लंबू फरार है

Facebook Comments