कानपुर। एक तरफ उप मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारी चल रही थी। दूसरी तरफ सपा समर्थक पहुंच गए काले झंडे लेकर। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस आनन-फानन उसे उठाकर बाहर ले गई। इस दौरान पुलिस के साथ उसकी झड़प भी हुई। इस बीच मीडिया कर्मियों के कैमरे युवक की तरफ घूम गए और वह अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगा।
उल्लेखनीय है उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण करने के लिए आए थे। हेलीकाप्टर लैंडिंग करने वाला था। सभी स्वागत करने की तैयारी कर रहे थे। गार्ड ऑफ ऑनर के लिये जवान तैयार खड़े थे। उसी समय सपा समर्थक युवक काले झंडे लेकर हेलीकाप्टर के पास पहुंच गया और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। जिसे देखकर सुरक्षाकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन पुलिसकर्मी युवक की तरफ दौड़े और उसे उठाकर मैदान के बाहर ले आए। पुलिसकर्मी युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ चले गए। इस बीच कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।