किसान नेता व खीरी कांड के अहम गवाह दिलबाग सिंह पर हमले के मामले में गुरुवार को लखनऊ की टीम ने जाकर जांच पड़ताल की। बैलेस्टिक एक्सपर्ट ने मौके पर जाकर सैंपल लिए। वहां से खोखा बरामद हुए हैं। इसके अलावा गन पाउडर संबंधी सैंपल भी लिए गए हैं। टीम ने घटना का सीन रीक्रिएशन कराया गया। पुलिस ने दिलबाग सिंह के दोनों साथियों के कोर्ट में बयान कराए हैं। उनके बयानों व सभी तथ्यों के आधार पर पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। फॉरेंसिक व बैलेस्टिक रिपोर्ट लिखित में मिल जाने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।

गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव रहीमनगर निवासी दिलबाग सिंह भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष हैं और खीरी कांड के गवाह भी हैं। मंगलवार की रात उनकी चलती कार पर बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां चलाई। इसमें दिलबाग बाल-बाल बचे। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। दिलबाग ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात वह कार से पहले मूड़ासवारान और फिर अलीगंज गए। उनके साथ दो लोग थे जिनको भदेड़ गांव के पास उतारा और खुद घर जा रहे थे। कुछ दूर आगे चलने पर दो बाइक सवार आए और उनकी चलती कार पर गोलियां चलाई। पुलिस ने दिलबाग के दोनों साथियों से पूछताछ की

Facebook Comments