फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही गांव के चार दर्जन से अधिक बच्चे हुए बीमार

लालगंज कोतवाली के तेजगढ़ चौकी के अंतर्गत तकिया गांव में लगे उर्स मेले में चाऊमीन व चाट खाने से चार दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़े,सभी का चल रहा इलाज। बच्चो के साथ साथ युवती भी फूड पॉइजनिंग का हुई शिकार ।

लालगंज कोतवाली के तेजगढ़ चौकी के अंतर्गत तकिया गांव बीते बृहस्पतिवार को उर्स मेले का आयोजन किया गया था इस मेले के अंदर सभी गांव के बच्चे आनंद उठाने के लिए लगी दुकानों पर नाश्ता किया जिसमें सना बानो मुनीम महजबीन साबिया बानो फातिमा आलिया शीला जिनत अल्फिया सहित दर्जनों लोग चाऊमीन और चाट खाने से बीमार पड़ गए सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया ।

Facebook Comments