स्कूल से घर लौटी कक्षा 8 की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़
रुबरु इंडिया न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़। जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दे कर पड़ोस के ही दो युवकों पर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी जो गांव के ही एक स्कूल की कक्षा 8 में पढ़ाई करती है। 30 जनवरी को स्कूल से छूटी होने के बाद घर लौटी तो घर में कोई नही था उसकी बेटी घर में जा के कपड़ा चेंज करने लगी उस समय उसकी मां घर से दूर बकरी चराने गई थी।
तभी दोनो युवक मौका देख उसके घर में जा कर उसकी नाबालिग बेटी को घर में से पकड़ कर घर के पीछे ले गए जहां दोनो युवकों ने मिल कर सामूहिक दुष्कर्म किया उसकी मासूम बेटी चीखती रही
छात्रा की मां जब घर बकरी चारा के आई तो उसको आवाज दे कर खोजने लगी तभी घर के पीछे से पड़ोस के ही दोनो युवक भागने लगे पीछे जा के देखा तो उसकी मासूम बेटी चिल्ला रही थी। और छात्रा पूरी आपबीती अपने मां से बताई तो मां दंग रह गई वह इस पूरे मामले की लिखित तहरीर थाना लीलापुर में दी पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।