Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

अक्सर हम दूल्हे को घोड़ी या गाड़ी पर बरात ले जाते हुए देखते हैं। लेकिन पहली बार दूल्हे को बुलडोजर पर बरात लेकर जाते हुए देखने को मिला है। बरात की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है



दरअसल आपको बता दें कि यह बरात गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव का है। यहां पर आदिवासी धोडीया समाज के केयूर पटेल ने अपनी बारात जेसीबी यानी बुलडोजर पर निकाला है।मीडिया खबर के अनुसार, इस अनोखी बरात को लेकर दूल्हे का कहना है कि वह अपनी शादी में सबसे हटकर कुछ अलग करना चाहता था। सभी अपने बारात में गुड़िया गाड़ी लेकर जाते हैं और यही वजह है कि खुदाई के इस्तेमाल में होने वाले जेसीबी पर अपना बरात निकालने का सोचा।



किसानों की बरात के दूल्हे ने बताया कि कुछ समय पहले पंजाब में एक दूल्हे को बुलडोजर पर बरात निकालने का वीडियो देखा था, जिसके बाद उसने भी बुलडोजर पर बारात निकालने का ठान लिया था। उसने कहा कि वह कुछ अनोखा करना चाहता था इसलिए यूट्यूब पर जेसीबी पर बारात निकलने का वीडियो देखा और निर्णय लिया।

Facebook Comments