प्रेस नोट दिनांक 04.10.2024
थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़
लूट, हत्या करने का प्रयास, लोकसेवक पर हमला करना व सरकारी कार्य में बाँधा डालना, गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट, जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त 02 गैंगस्टर गिरफ्तार
➡️एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में गैंगस्टर एक्ट के 02 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️एएसपी पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दी जा रही थी दबिश
https://youtu.be/J3FWhrf7n-Q?si=rf2-DaMj6PJTQEwK
➡️एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में गैंगस्टर एक्ट के 02 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी/ निगरानी आरक्षी बौबी चौधरी थाना बाघराय द्वारा की जा रही थी आरक्षी बौबी चौधरी के अथक प्रयास से गैंगस्टर संदीप सिंह व गैंगस्टर राव वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया
➡️आरक्षी बौबी चौधरी के सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ महोदय द्वारा आरक्षी बौबी चौधरी को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया
➡️लूट, हत्या करने का प्रयास, डियूटी के दौरान लोकसेवक पर हमला करना व सरकारी कार्य में बाँधा डालना, गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट जैसे अन्य आपराधिक कृत्य जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त है अपराधी
➡️ गैंगस्टर संदीप सिंह व गैंगस्टर राव वीरेन्द्र सिंह उपरोक्त पर जनपद प्रतापगढ़ के थाना सांगीपुर, थाना कंधई, थाना लालगंज में गम्भीर धाराओं अभियोग अभियोग पंजीकृत है
➡️थाना बाघराय पुलिस द्वारा थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत जेठवारा- कुण्डा मार्ग नहर पुलिया के पास से अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ । गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोग में वांछित गैंगस्टर की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा दिये सख्त निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमरनाथ गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बाघराय के नेतृत्व में थाना बाघराय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी चेकिंग व अभियुक्त के संभावित स्थानों पर वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जानकारी कर दबिश दी जा रही थी ।
*इसी क्रम में दिनांक 04.10.2024 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना बाघराय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराह व0उ0नि0 जिलेदार पाल, उ0नि0 श्री विकास प्रधान, उ0नि0 गौरव प्रताप सिंह, कां0 अमरजीत सिंह, का0 परविन्द्र कुमार, कां0 राहुल शर्मा, कां0 बोबी चौधरी, चालक हे0का0 राजाराम सिंह द्वारा* देखभाल क्षेत्र, वाहन चेकिंग, विवेचना के दौरान मुखबिर के सूूचना पर थाना लालगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2017 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 में वांछित गैंगस्टर 1- (गैंग लीडर) राव वीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बद्री सिंह निवासी बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, गैंगस्टर 2- संदीप सिंह पुत्र स्व0 ददन सिंह निवासी बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को जेठवारा- कुण्डा मार्ग नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*पूर्व का घटना क्रम-*
दिनांक 26.12.2016 को आरोपीगणों द्वारा न्यायालय रूम में तहसीलदार के रूम में घुसकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की नियत से तहसीलदार का गला दबोचना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी दी गयी । लोकसेवक तहसीलदार के न्यायिक कार्यों में बाँधा डालकर सरकारी कार्य बन्द करा देना । इस माहौल से न्यायालय परिसर में अफरा तफरी पैदा करने के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 775/16 धारा 147, 148,149,186,307, 323,332, 353,506 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 3(1)5 एससीएसटी एक्ट बनाम 1- राव वीरेन्द्र सिंह, 2- विकास मिश्रा, 3- संदीप सिंह, 4- आशिफ अली पंजीकृत किया गया था ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण एवं आपराधिक इतिहास-*
गैंगस्टर 1- (गैंग लीडर) राव वीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बद्री सिंह निवासी बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।*
01- मु0अ0सं0- 392/17 धारा 147,148,149,323,504,506,452,427,307,392,286 भादवि व धारा 3(1)5 एससीएसटी एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
02- मु0अ0सं0- 46/16 धारा 143,147,149,323,504,506,334,427,332,353 भादवि व धारा 3(1)5 एससीएसटी एक्ट व धारा 7 सीएलए एक्ट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0- 592/16 धारा 188,286 भादवि व धारा 30 ए0एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 775/16 धारा 147,148,149,186,307,323,332,353,506 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 3(1)5 एससीएसटी एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
05- मु0अ0सं0- 13/17 धारा 3(1)यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
06- मु0अ0सं0 17/2017 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
07- मु0अ0सं0 20/17 धारा 110जी गुण्डा एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
08- मु0अ0सं0-एनसीआर 13/17 धारा 188भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
09- मु0अ0सं0- 98/17 धारा 143,153,186,188,189,341 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट
गैंगस्टर 2- संदीप सिंह पुत्र स्व0 ददन सिंह निवासी बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
01- मु0अ0सं0 775/16 धारा 147,148,149,186,307,323,332,353,506 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 3(1)5 एससीएसटी एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
02- मु0अ0सं0 17/2017 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0 185/21 धारा 174ए भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 282/16 धारा 313,419,420,506 भादवि थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय हमराह व0उ0नि0 जिलेदार पाल, उ0नि0 श्री विकास प्रधान, उ0नि0 गौरव प्रताप सिंह, कां0 अमरजीत सिंह, का0 परविन्द्र कुमार, कां0 राहुल शर्मा, कां0 बोबी चौधरी, चालक हे0का0 राजाराम सिंह थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।