Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत,

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में CO सदर श्रीमति करिश्मा गुप्ता द्वारा थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम के साथ बैरियर लगाकर व मोर्चा बनाकर की जा रही सघन चेंकिग का निरीक्षण किया गया साथ ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

▶️स्नानार्थीयों /श्रद्धालुओं/ यात्रियों के पार्किंग/ होल्डिंग एरिया में रुकने वाले श्रद्धालुओं के भोजन, ठहरने की व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं के संबंध में दिये गये आवश्यक निर्देश

▶️स्नानार्थीयों /श्रद्धालुओं/ यात्रियों के सुगम व सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत ड्युटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पार्किंग/ यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़
दिनांक-29.01.2025

👉 महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र से प्रयागराज एवं अयोध्या आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा कार्यवाही/जन जागरुक

➡️ सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी
-146 वाहनों का हुआ चालान
-02 वाहन सीज
-01 वाहन टोचन
-04 वाहन से 23900/- रूपये जुर्माना
-अब तक 2305 ई-रिक्शा चालकों हुआ सत्यापन, चस्पा किये गये स्टीकर

प्रतापगढ़ ।
महाकुम्भ वर्ष 2024-25 के दृष्टिगत प्रतापगढ़ सीमा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात प्रतापगढ़ शिवनारायण वैश, ईओ नगरपालिका के नेतृत्व में प्रतापगढ़ पुलिस एवं प्रभारी यातायात जयचंद भारती के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए सड़क मार्ग पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यापारियों/ राहगीरों व आमजन से सड़क पर अवैध अतिक्रमण/ पार्किंग न करने के संबंध में वार्ता कर जागरुक किया गया ।

“सड़क-सुरक्षा, जीवन-रक्षा” के तहत वन-वे रूट व अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्रैक्टिव टेप लगाकर राहगीरों को जागरूक किया गया । तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की गई । यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है । ताकि अयोध्या एवं महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रध्दालूओं एवं आमजन के वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।

-शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में सड़कों पर गलत रूप में की गई वाहनों की पार्किंग पर यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । चेकिंग के दौरान 146 वाहनों का चालान, 02 वाहन सीज, 01 वाहन टोचन, 04 वाहन से 23900/- रूपये जुर्माना व वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया । शेष अधिरोपित जुर्माना रु0- 5,15,500/- लंबित है ।

-श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार, छिनैती, चोरी, टप्पेबाजी, छेड़खानी, अप्रिय दुर्घटना जैसे आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा अब तक कुल 2305 ई-रिक्शा चालकों और स्वामियों का सत्यापन कर उनका फोटो लिया गया । साथ ही सत्यापन होने पर ई-रिक्शा पर स्टीकर चस्पा किये गये ।

बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिकोण से श्रद्धालूओं के सुगम/सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु तैयार किये गये रुट डायवर्जन प्लान/ जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें। साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।


थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़

➡️ पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,

➡️ प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

➡️ हत्या करने के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

➡️ थाना संग्रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र के राही ढावा के पास लालगंज रोड से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

घटना का संक्षिप्त का विवरण-
वादी की भाभी की हत्या कर देने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 27.01.2025 को थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 10 / 2025 धारा 103 (1) बीएनएस0 बनाम अज्ञात व्यक्ति का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के नेतृत्व में थाना संग्रामगढ़ प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह भदौरिया मय हमराह उ0नि0 विनय वर्मा, का0 केवल साहू, का0 मन्नू सिंह, म0का0 प्रिया पाण्डेय द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त/ विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्य संकलन व सीडीआर के अवलोकन से मु0अ0सं0 10 / 2025 धारा 103 (1) बीएनएस0 से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त नितिन सरोज पुत्र रामखेलावन सरोज निवासी करमाइन थाना संग्रामगढ जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक 29.01.2025 को मूखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के राही ढावा के पास लालगंज रोड से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मुझसे गलती हो गयी मैंने ही उक्त हत्या की घटना की है। इसी कारण मैं गांव छोडकर भाग रहा था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- अभियुक्त नितिन सरोज पुत्र रामखेलावन सरोज निवासी करमाइन थाना संग्रामगढ जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह भदौरिया मय हमराह उ0नि0 विनय वर्मा, का0 केवल साहू, का0 मन्नू सिंह, म0का0 प्रिया पाण्डेय थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।


थाना नवाबगंज, जनपद प्रतापगढ़

थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज के उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह का0 नीरज कुशवाहा द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान मु0नं0 638/08 अ0सं0 15/04 धारा 504/506/434 भादवि थाना नवाबगंज से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त 1. उमाशंकर उर्फ छेदीलाल पुत्र मक्खन लाल यादव उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम सैदासीनपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सैदासीनपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. उमाशंकर उर्फ छेदीलाल पुत्र मक्खन लाल यादव उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम सैदासीनपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह का0 नीरज कुशवाहा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।


थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़

थाना कंधई पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कंधई के उ0नि0 अमित प्रताप सिंह मय हमराह उ0नि0 शक्ति गौतम, का0 धीरेन्द्र गौतम, का० कपिल चौधरी द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 1914 / 12 अ0सं0 353/10 धारा 406 / 506 भादवि 3/5/8 गोवध अधि0 से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्तों 1- असलम पुत्र सटरु निवासी ग्राम कापाहारी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़, 2- मुंशी पुत्र झल्लू निवासी ग्राम कांपाहारी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को थाना कंधई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कांपाहारी से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- असलम पुत्र सटरु निवासी ग्राम कापाहारी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।
2- मुंशी पुत्र झल्लू निवासी ग्राम कांपाहारी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 अमित प्रताप सिंह, मय हमराह उ0नि0 शक्ति गौतम, का0 धीरेन्द्र गौतम,का० कपिल चौधरी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।


थाना कंधई, जनपद- प्रतापगढ़

👉 थाना कंधई पुलिस द्वारा छत के रास्ते घर में घुस कर बर्तन का सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार,

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी

➡थाना कंधई पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत पाठक का पुरवा मोड के पास से किया गया गिरफ्तार

➡उक्त अभियोग में पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना कंधई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कन्धई मधुपुर में आरोपियों द्वारा वादी के घर के दीवार फानकर छत के रास्ते घर में घुस कर बर्तन का सामान चोरी करने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कंधई में दि0-26.01.2025 को मु0अ0स0-20/2025 धारा 331 (4), 305, 317(4) बीएनएस बनाम 06 नामजद अभियुक्तों के पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतापगढ़ श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में थाना कंधई के उ0नि0राजेश कुमार मय हमराह उ0नि0 अब्दुल सत्तार सुहेल द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.01.2025 को मु0अ0स0-20/2025 धारा 331 (4), 305, 317(4) से संबंधित 02अभियुक्तों 1. तस्लीम पुत्र मोहर्रम अली उर्फ भोगल 2. अंकित यादव उर्फ पहलवान पुत्र कल्लू यादव निवासीगण खुशा का पुरवा (कन्धई मधुपुर) थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को थाना कंधई क्षेत्रान्तर्गत पाठक का पुरवा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. तस्लीम पुत्र मोहर्रम अली उर्फ भोगल निवासी खुशा का पुरवा (कन्धई मधुपुर) थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. अंकित यादव उर्फ पहलवान पुत्र कल्लू यादव निवासी खुशा का पुरवा (कन्धई मधुपुर) थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ ।

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि दोनो ने एक स्वर मे बताया कि साहब हम लोगो ने अपने साथियो के साथ मिलकर दिनाँक 24.01.2025 को बृजेश वर्मा के घर की दिवार फांद कर बृजेश वर्मा के घर से उनका पीतल का सामान चोरी कर लिया था । आज हम दोनो यहाँ से भागने की फिराक मे थे । चोरी गये शेष सामान के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि साहब मेरे साथी हजरत अली के द्वारा जिस कबाडी अच्छेलाल वर्मा तथा शिवबहादुर यादव के यहाँ पर हम लोगो ने सामान बेचा था वहाँ से बरामद करवा दिया है जो सामान् बरामद हुआ है वही सामान हम लोगो ने चोरी किया था अब हम लोगो के पास कोई सामान नही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0राजेश कुमार मय हमराह उ0नि0 अब्दुल सत्तार सुहेल थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।


थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़

➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ का डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन
➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️थाना कंधई पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम कधई मधुपुर से चोरी की घटना से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
➡️गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की 03बैटरी ब्लैक गोल्ड कम्पनी की तथा 01 बैटरी एल पावर कम्पनी की बरामद

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27-01-2025 को आरोपी द्वारा वादी की स्कूटी की बैटरी चोरी थाना कंधई के मधुपुर पेट्रोल पम्प से चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कंधई पर मु0अ0स0-24/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी कंधई अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह का0 अनिल दक्ष द्वारा देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, वाहन चेकिंग, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ बस्तु, तलाश वाँछित/वारण्टी, रोकथाम जुर्म जरायम, पेन्डिग विवेचना, दबिश के दौरान 1. मदन प्रजापति पुत्र राम किशन प्रजापति निवासी कधई मधुपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ को थानाक्षेत्र के निवासी कधई मधुपुर से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की 03बैटरी ब्लैक गोल्ड कम्पनी की तथा 01 बैटरी एल पावर कम्पनी की बरामद की गई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई।

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैने पेट्रोल पम्प पर खडी बैटरी वाली स्कूटी से बैटरी चोरी कर लिया था । एक जूट की बीरी मे से चार अदद बैटरी दिखाते हुए बताया कि यही वह बैटरी है जिनको मेरे द्वारा पेट्रोल पम्प पर खडी बैटरी वाली स्कूटी से दिनांक 27.01.2025 की रात मे चोरी किया गया था । और अपनी गलती की माफी मांग रहा है । तीन बैटरी बलैक गोल्ड कम्पनी की तथा एक बैटरी एल पावर कम्पनी की बरामद है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. मदन प्रजापति पुत्र राम किशन प्रजापति निवासी कधई मधुपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ।

बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त की निशादेही पर चोरी की 03बैटरी ब्लैक गोल्ड कम्पनी की तथा 01 बैटरी एल पावर कम्पनी की बरामद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह का0 अनिल दक्ष थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ ।

प्रेस नोट दिनांक 29.01.2025
थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ का डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन
➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के संत बाबा की कुटी के पास से चोरी की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को चोरी के फर्मा के साथ किया गया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16-01-2025 को आरोपियों द्वारा थाना सांगीपुर के परसूपुर में निर्माणाधीन मकान से 06 लोहे के फर्मा को चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सांगीपुर पर मु0अ0सं0 21/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी सांगीपुर उ0नि0 श्री मनीष तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह का0 कमलाशंकर दुबे, का0 कुलदीप पाल द्वारा दौरान चेकिंग, वांछित वारंटी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत 02 अभियुक्त 01. अंकित शुक्ला पुत्र भारत प्रसाद शुक्ला 2. अजय मिश्र पुत्र मनोज कुमार मिश्रा निवासीगण ग्राम पटखौली मजरा गदियान थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के संत बाबा की कुटी के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी के 06 फर्मा बरामद की गई। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई।

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तों ने पूछताछ पर एक स्वर में बताया कि साहब हम दोनों दिनांक 19.01.2025 को रात्रि में अनीता देवी पत्नी बलराम सरोज निवासी पुरनेमऊ थाना हथिगवां जनपद प्रता0 के आरा मशीन से यह मोटा राड़़ लकड़ी रखने वाला को चुरा लिया था आज हम लोग उसको बेचने हेतु कुण्डा जाने की फिराक में थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. अंकित शुक्ला पुत्र भारत प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम पटखौली मजरा गदियान थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
  2. अजय मिश्र पुत्र मनोज कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पटखौली मजरा गदियान थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी का विवरण- चोरी की 06 अदद लोहे की फर्मा ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
उ0नि0 ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह का0 कमलाशंकर दुबे, का0 कुलदीप पाल थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़

प्रेस नोट दि0- 29.01.2025
थाना महेशगंज, जनपद- प्रतापगढ़

➡️थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत बहोरिकपुर के पास थाना महेशगंज पुलिस व स्पेशल टीम से हुई मुठभेड़ में 25000/- रुपये का ईनामिया 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली एवं 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ।

➡️घायल गुलहसन उर्फ गुलशन उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी महेशगंज भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया ।

➡️शातिर अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन उपरोक्त पर चोरी, गोवध अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ, पशु क्रूरता जैसे लगभग 10 अभियोग पंजीकृत है । शातिर अभियुक्त सेबू उर्फ अब्दुल्ला पर चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता जैसे लगभग 03 अभियोग पंजीकृत है ।

➡️अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन के कब्जे से 01अदद तमचा 315 बोर, 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस व बरामद किया गया ।

➡️किसानो के पशु चुराने वालों की खैर नहीं

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 28.01.2025 को रात्रि को ASP(W) श्री संजय राय व CO सदर श्रीमति करिश्मा गुप्ता के नेतृत्व मे थाना महेशगंज पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत बहोरिकपुर के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में चोरी के अभियोग से संबंधित, 25000/- रुपये का ईनामिया 01 शातिर अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन पुत्र हाकिम अली उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी रामपुर बजहा मझिगवां थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के बाएं पैर में लगी गोली एवं मौके से 01 अन्य अभियुक्त सेबू उर्फ अब्दुल्ला पुत्र इमाम उल्ला उम्र 38 वर्ष निवासी कटरा मेदिनीगंज थाना कोतवाली देहात, प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है । घायल गुलहसन उर्फ गुलशन उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी महेशगंज भेजा गया था, जहां से डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ के लिए रेफर किया गया । अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन के कब्जे से 01अदद तमचा 315 बोर, 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना महेशगंज में चोरी व थाना रानीगंज में चोरी, पशुक्रूरता के अभियोग में वांछित थे । शातिर अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन उपरोक्त पर चोरी, गोवध अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ जैसे लगभग 10 अभियोग पंजीकृत है । शातिर अभियुक्त सेबू उर्फ अब्दुल्ला पर चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता जैसे लगभग 03 अभियोग पंजीकृत है ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना महेशगंज में मु0अ0सं0 19/2025 धारा 109/352/351(3) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम 02 नामजद अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अज्ञात चोरो द्वारा थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत सा0 छत्ता का पुरवा झींगुर में वादी की भैस खोल कर चोरी कर ले गये थे । जिसमें थाना महेशगंज में धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ द्वारा गिरफ्तारी/ बरामदगी के निर्देश दिए थे । जिसके क्रम में थाना रानीगंज पुलिस द्वारा 14 अदद चोरी की भैंसे व 01 अदद डीसीएम बरामद की गई थी । जिसके संबंध में थाना रानीगंज में धारा 413/414/419/420/429/468 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिसमें अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घूम-घूम कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में रेकी करके चोरी एवं गोकशी की घटना कारित करते है । हम लोगों ने महेशगंज थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में ग्राम झींगुर में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भैस चोरी की घटना कारित किये थे किन्तु हमलोग उस समय पकड़े नही गये थे और रानीगंज थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में मेरे अन्य साथी डीसीएम सहित चोरी की भैस सहित पकड़े गये थे । उस समय हम लोग भाग गये थे तभी से हम लोग पुलिस से लुक छिपकर रह रहे थे। किन्तु मेरे अन्य साथि को पुलिस ने पकड़ लिया था । हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ घूम-घूम कर रेकी करते है । चोरी तथा गोकशी की घटना को अंजाम देते है और उनसे जो पैसे मिलते है । उन्ही पैसों से हम लोग अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01- अभियुक्त गुलहसन उर्फ गुलशन पुत्र हाकिम अली उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी रामपुर बजहा मझिगवां थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 208/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़
2- मु0अ0सं0 163/15 धारा 147/148/323/427/426/452/504/506 भा0द0वि0 थाना मान्धाता प्रतापगढ़
3- मु0अ0सं0 174/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
4- मु0अ0सं0 127/20 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
5- मु0अ0सं0 292/19 धारा 413/414/419/420/429/468 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना रानीगंज, प्रतापगढ़
6- मु0अ0सं0 331/18 धारा 135 (1) क भारतीय विद्युत अधिनियम थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
7- मु0अ0सं0 234/2009 धारा 147/148/286/323/427/504/506 भा0द0वि0 थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
8- मु0अ0सं0 293/2009 धारा 110G थाना मान्धाता, प्रतापगढ़
9- मु0अ0सं0 483/2009 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 8 पशु अतिचार अधिनियम थाना रानीगंज
10- मु0अ0सं0 237/2004 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना रानीगंज, प्रतापगढ़
11- मु0अ0सं0 19/2025 धारा 109/352/351(3) बीएनएस थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

2- सेबू उर्फ अब्दुल्ला पुत्र इमाम उल्ला उम्र 38 वर्ष निवासी कटरा मेदिनीगंज थाना कोतवाली देहात, प्रतापगढ़ ।
01- मु0अ0सं0 208/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़
02- मु0अ0सं0 292/19 धारा 413/414/419/420/429/468 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
03- मु0अ0सं0148/2016 धारा 379, 411 भादवि थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
04- मु0अ0सं0 19/2025 धारा 109/352/351(3) बीएनएस थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर
2- 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
3- 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 प्रभाशंकर सचान, का0 रिंकू सिंह,, का0 विशाल यादव, चालक का0 सुमित सिंह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
स्पेशल टीम जनपद प्रतापगढ- प्रभारी निरीक्षक गुलाबचन्द्र सोनकर मय हमराह हे0का0 महेश सिंह, का0 सुनील कुमार, का0 वीरेन्द्र कुमार, का0 आनन्द कुमार, का0 राहुल कुमार, का0 बृजेश सिंह, का0 अमोघ सिंह, चालक कुवर मोहन सिंह ।

Facebook Comments