प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज क्षेत्र अंतर्गत सराय भरत राय स्थित घोड़ा रेस मैदान में बुधवार 25 दिसंबर को आयोजित राष्ट्र स्तरीय घोड़ा रेस प्रतियोगिता भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतिष्ठित आयोजन में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों और जनपदों से लगभग तीन दर्जन से अधिक घोड़े और अनुभवी घुड़सवार प्रतिभाग करने पहुंचे। प्रतियोगिता को देखने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में दर्शक मैदान में जुट गए, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
आयोजन को अलग-अलग ग्रुपों में बांटकर कई राउंड में रेस कराई गई। हर राउंड में घोड़ों की तेज रफ्तार और घुड़सवारों की कुशलता ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बच्चा ग्रुप की अंतिम रेस में गोपालापुर निवासी लकी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर फोललन रहे। वहीं बड़े ग्रुप की रेस में अनवर सभासद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर नन्हे पट्टी और तीसरे स्थान पर शौकत चितावनपुर रहे। विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
लखनऊ के इंद्रा नगर चांदा निवासी सभासद अनवर के घोड़े ने आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस शानदार जीत के पीछे अनवर की मेहनत, लगन और घोड़ों की बेहतरीन देखभाल है। अनवर के पास अलग-अलग नस्लों के कुल 10 घोड़े हैं, जिनकी देखरेख के लिए 15-15 हजार रुपये मासिक वेतन पर कर्मचारी रखे गए हैं। कुल 6 लोग लगातार उनकी सेवा में लगे रहते हैं।
घोड़ों के खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सुबह सबसे पहले बादाम का शरबत पिलाया जाता है, इसके बाद शहद और खजूर खिलाना अनिवार्य है। दोपहर में देसी घी के साथ अरहर की दाल दी जाती है, जबकि शाम को चना, भूसा और चोकर खिलाया जाता है। घोड़ों के रहने के लिए एक कमरे के साथ टीनशेड की समुचित व्यवस्था है।
प्रतियोगिताओं में यह घोड़ा देश के अलग-अलग हिस्सों में जाता है। इसकी घुड़सवारी इलाहाबाद निवासी एजाज अहमद करते हैं। उल्लेखनीय है कि यह घोड़ा राजस्थान से एक वर्ष पूर्व 6 लाख रुपये में खरीदा गया था।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरज ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि घोड़ा रेस जैसे पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा हैं। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और युवाओं में खेल भावना का विकास होता है। उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में और बड़े स्तर पर प्रतियोगिता कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरज ओझा रहे। उनके साथ ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, रानीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता, बद्री गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने इस सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है।



इस बड़े आयोजन के दौरान सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती थी, जिसे रानीगंज थाना अंतर्गत कस्बा चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया ने अपनी टीम के साथ बखूबी संभाला। चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया के नेतृत्व में सलोने, दिलीप सहित पुलिस टीम लगातार सक्रिय रही और भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया। भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी के बावजूद कहीं भी अव्यवस्था या अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनने दी गई। पुलिस की सतर्कता और अनुशासन के कारण प्रतियोगिता शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सकी।
स्थानीय लोगों और दर्शकों ने भी कस्बा चौकी प्रभारी राकेश चौरसिया एवं उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता, विनम्र व्यवहार और तत्परता से आयोजन पूरी तरह सफल रहा। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। यह राष्ट्र स्तरीय घोड़ा रेस प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा का प्रदर्शन बनी, बल्कि प्रशासन और जनता के बेहतर समन्वय का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर।







