हरदोई।मां की चिता जल रही थी। अचानक छोटे भाई ने बड़े भाई को जलती चिता में फेंक दिया। जिसे देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन चिता के बीच से बड़े भाई को बाहर निकाला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। लेकिन यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दो भाइयों के बीच का विवाद है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना संडीला कोतवाली क्षेत्र के मुसैला गांव की है। उक्त गांव निवासी सिताला (70) के अंतिम सांस लेते ही उसके दो पुत्र छोटेलाल (47) और दीना (55) के बीच मां के मकान को लेकर विवाद हो गया। मां की मौत के बाद यह विवाद और गहरा गया। एक तरफ घर में मां की डेड बॉडी रखी थी। दूसरी तरफ दोनों भाइयों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। नाते रिश्तेदारों ने गांव वालों के साथ मिलकर दोनों भाइयों के बीच विवाद शांत कराया। बड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर मां की अंतिम यात्रा शुरू हुई।