कुल 05 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार( थाना रानीगजं)

जनपद प्रतापगढ़ में थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री हरिमोहन राजपूत मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मु0नं0 519/04, मु0अ0सं0 303/93 धारा 323, 504, 506 भादवि से संंबंधित अभियुक्त साधु पुत्र देवतादीन उर्फ देवई पाण्डेय निवासी ग्राम सहजवार थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ एवं मु0नं0 410/18, धारा 135 विद्युत अधिनियम से संंबंधित अभियुक्त शिवकुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 रामनरेश पाण्डेय निवासी ग्राम कलीपुर मैहना थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़मु0अ0सं0 51/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित वारण्टी अभियुक्त अंकित शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला निवासी ग्राम जरियारी थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0अ0सं0 28/99 धारा 323, 325, 506 भादवि से संंबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त, 01. दशरथ पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम द्वारिका थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को वंशी तिराहा कसेरुआ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री उ0नि दीपक कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0अ0सं0 327/2005 धारा 498ए, 323, 504, 506, 427 भादवि से संंबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त शमशुल जमा उर्फ बादशाह पुत्र कमरुज्जा निवासी ग्राम चकसारा थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को थाना रानीगंज के जामताली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

कुल 05 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार( थाना रानीगजं)

जनपद प्रतापगढ़ में थाना रानीगंज के उ0नि0 श्री हरिमोहन राजपूत मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मु0नं0 519/04, मु0अ0सं0 303/93 धारा 323, 504, 506 भादवि से संंबंधित अभियुक्त साधु पुत्र देवतादीन उर्फ देवई पाण्डेय निवासी ग्राम सहजवार थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ एवं मु0नं0 410/18, धारा 135 विद्युत अधिनियम से संंबंधित अभियुक्त शिवकुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 रामनरेश पाण्डेय निवासी ग्राम कलीपुर मैहना थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़मु0अ0सं0 51/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित वारण्टी अभियुक्त अंकित शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला निवासी ग्राम जरियारी थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री रोहित कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0अ0सं0 28/99 धारा 323, 325, 506 भादवि से संंबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त, 01. दशरथ पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम द्वारिका थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को वंशी तिराहा कसेरुआ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री उ0नि दीपक कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0अ0सं0 327/2005 धारा 498ए, 323, 504, 506, 427 भादवि से संंबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त शमशुल जमा उर्फ बादशाह पुत्र कमरुज्जा निवासी ग्राम चकसारा थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को थाना रानीगंज के जामताली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

आज दिनांक 10.05.2024 को जनपद प्रतापगढ़ में एसओजी टीम व थाना देल्हूपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 03 बदमाशों के पैर में लगी गोली-

थाना देल्हूपुर पुलिस व एसओजी टीम के साथ थानाक्षेत्र देल्हूपुर अंतर्गत नहर पुलिया नरसिंहगढ़ रानीगंज के बाई तरफ रोड (तौकलपुर) के पास में 02 मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्म-सुरक्षार्थ फायर करने पर 03 बदमाशों के पैर में लगी गोली

दिनांक 06.05.2024 की देर रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट करके भागने के दौरान ग्राम चंघईपुर के पास ग्रामीणों द्वारा बदमाशों का घेराव करने पर 02 व्यक्तियों को गोली मार कर फरार हो गये थे- जिसके सम्बन्ध में थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 76/24 धारा 394, 506 भादवि व मु0अ0सं0 80/24 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

एडीजी जोन प्रयागराज श्री भानू भास्कर द्वारा आईजी रेन्ज प्रयागराज श्री प्रेम गौतम व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के साथ दिनांक 06.05.2024 की रात्रि में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था।

घटना के शीघ्र अनावरण व उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा 07 टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्च में 07 टीमों का गठन किया गया था। दिनांक 10.05.2024 को थानाध्यक्ष देल्हूपुर उ0नि0 श्री धंनजय राय मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से मुखबिर की सूचना पर विवेचना /चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 76/2024 धारा 394, 506 भादवि व मु0अ0सं0 80/24 धारा 307 भादवि थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ से सम्बन्धित पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्तों को 01. मोहम्मद मुस्लिम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी सुबरनी थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ 02. अरबाज अली पुत्र शमीम अहमद निवासी कौलापुर नंदपट्टी थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ 03. सद्दाम पुत्र अब्दुल रफीक निवासी चंघईपुर थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देसी तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 01 अदद अदद अवैध अद्धी 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व चोरी की एक स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल डिस्कबर बरामद किया गया तथा 02 अभियुक्त मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, फरार अन्य 02 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0 81/24 धारा 307, 399, 402, 411 भादवि व धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरणः- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम पांच लोग थे जो डकैती की योजना बनाकर डकैती करने के उद्देश्य से जा रहे थे कि रास्ते में आप लोगों ने घेर लिया हमारे 02 साथी भाग गये उनमें से एक का नाम ऐनुल अली पुत्र जौहर अली नि0ग्राम हैंसी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ व दूसरे का नाम सहबाज पुत्र मुनीर नि0ग्राम कौलापुर नन्दपट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। डिस्कवर मोटर साइकिल जिसका नम्बर यूपी 72 वी 0935 है हम लोग लेकर एक साथ चलते हैं। हम तीनों लोग अक्सर इसी गाड़ी से ही चलते हैं तथा दूसरी गाड़ी स्पलेण्डर प्लस यूपी 70 डीपी 8994 के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह गाड़ी हम लोग इलाहाबाद से चुराकर लायें हैं।

दिनांक 06.05.2024 की शाम को समय करीब 08ः00 बजे ग्राम सहिजनपुर पुलिया मान्धाता के पास अंधेरे का फायदा उठाते हुए मान्धाता की तरफ से आ रही एक स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल लूटे थे और उसके पास से मोबाइल फोन व चार-पांच सौ रुपये भी हम लोगों ने छीन लिया था जिसको हम लोगों ने खाने पीने में खर्च कर दिया था उस गाडी को लूटने के बाद वह गाडी अरबाज लेकर आ रहा था कि तभी चंघईपुर गांव के कुछ लोगों ने घेर कर पकडने का प्रयास किया तो हम लोगों ने मुड़कर निर्माणाधीन रास्ते पर पड़ी गिट्टी से होकर हरिहरपुर गाँव की तरफ निकलने के लिये भागे तो चंघईपुर गाँव के बाहर रास्ते में सामने से आ रही एक गाड़ी पर सवार दो लोग हम लोगों को रोकने का प्रयास किये तो हम लोगों ने अपने को पकड़े जाने से बचाने के लिये उनके ऊपर जानलेवा फायर कर दिया और तभी अरबाज लूटी हुई गाड़ी को लेकर वहीं पर गिर गया फिर भी हम लोग अपने आप को बचाने के लिये कई राउण्ड इन्हीं तमन्चों से फायर किये जिससे गोली उन दोनों व्यक्तियों को लग गई। हम तीनों लोग लूटी हुई स्पलेण्डर मोटर साईकिल को वहीं पर छोड़कर अपने इसी मोटर साईकिल डिस्कवर से अपने आपको बचाते हुए वहाँ से भाग निकले और पकड़े जाने से बचने के लिए हरिहर पुर नदी पुलिया के पास फेंक दिये थे ।

नाम व पता घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. मोहम्मद मुस्लिम पुत्र मो0 सलीम नि0ग्राम सुबरनी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
  2. अरबाज अली पुत्र शमीम अहमद नि0ग्राम कौलापुर नंद पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
  3. सद्दाम पुत्र अब्दुल रफीक नि0ग्राम चंघईपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतागपढ़।

फरार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. एनुअल अली पुत्र जोहार नि0ग्राम हैंसी थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
  2. शाहबाज पुत्र मुनीर नि0ग्राम कौलापुर नंदपट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगीः

  1. 02 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर
  2. 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
  3. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  4. 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर
  5. 01 अदद अवैध अद्धी 12 बोर
  6. 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
  7. 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
  8. 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस
  9. 01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल डिस्कबर

पुलिस टीमः– थानाध्यक्ष देल्हूपुर उ0नि0 श्री धनन्जय राय मय हमराह उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री उमाशंकर सिंह, हे0का0 मार्कण्डेय सिंह यादव, का0 राजकुमार यादव, का0 सर्वेश पाण्डेय, का0 रामेश्वर कुमार, का0 विनय पटेल ।
स्वाॅट टीम:- प्रभारी स्वाॅट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह उ0नि0 श्री दिनेश कुमार सिंह मु0आरक्षी धनंजय कुमार राय, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी प्रवीन नयन व आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी अनुपम पाथरे, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद ।

02 अभियुक्त व 05 अभियुक्ता गिरफ्तार( थाना लालगंज)

जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज उ0नि0 श्री दीपक कुमार यादव मय हमराह यूटी उ0नि0 श्री सुमित कुमार वर्मा, यूटी उ0नि0 श्री प्रशान्त दुबे, का0 छत्रपाल, का0 नितीश यादव, का0 ऋषिकान्त इन्दौलिया, का0 ऋषिराय यादव, का0 सचिन कुमार, म0का0 पारुल, म0का0 शिवांगी द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 2777/2020 मु0अ0सं0 634/2014 धारा 147, 148, 323, 325, 452, 504, 506 भादवि से संंबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त 01. रामआसरे वर्मा पुत्र सहतू वर्मा 02. राजाराम पुत्र सहतू वर्मा व 05 वारण्टी अभियुक्ता, 01. राजकलि पत्नी नान्हू 02.मिथलेश पत्नी राजेश 03. चन्द्रकली उर्फ उमराईन पत्नी रामआसरे 04. इसराजी उर्फ डिहवाइन पत्नी रामपाल 05. राजकुमार उर्फ हसना पत्नी हीरालाल समस्त निवासीगण ग्राम मिश्राईनपुर थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उनकें घर से गिरफ्तार किया गया ।

03 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)

जनपद के थाना पट्टी के उ0नि0 श्री प्रकाश राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 21867/2021 धारा 153ए भादवि थाना पट्टी से सम्बन्धित एनबीडब्लयू वारण्टी 03 अभियुक्त 01.रामकुमार पुत्र लख्खी नि0ग्राम भदेवरा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ 02. रमाकान्त पुत्र देवसरा नि0ग्राम भदेवरा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ 03. भोलानाथ पुत्र सुखलाल नि0ग्राम भदेवरा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना बाघराय )

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना बाघराय के उ0नि0 श्री राधेश्याम राय मय हमराह का0 संदीप, का0 अमरजीत सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/24 धारा 376,506 भादवि व 3(2)5, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त सतेन्द्र पटेल पुत्र बुद्धन पटेल उर्फ रामफेर पटेल निवासी करैनी थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा पंचमहुआ के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
01. सतेन्द्र पटेल पुत्र बुद्धन पटेल उर्फ रामफेर पटेल निवासी करैनी थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री राधेश्याम राय मय हमराह का0 संदीप, का0 अमरजीत सिंह थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।

01 अदद देशी तमंचा 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ( थाना महेशगंज)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना महेशगंज के उ0नि0 श्री विवेक कुमार यादव मय हमराह हे0का0 इरफान अहमद, का0 अश्वनी खरवार, का0 लालबहादुर वर्मा द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सुनील कुमार सरोज पुत्र रामअवतार सरोज निवासी दूबेपुर सरायखानदेव, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर के साथ थानाक्षेत्र महेशगंज के दूबेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।* उक्त बरामदगी के संबंध में थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0 87/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. सुनील कुमार सरोज पुत्र रामअवतार सरोज निवासी दूबेपुर सरायखानदेव, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी-
01 अदद देशी तमंचा 315 बोर बरामद

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री विवेक कुमार यादव मय हमराह हे0का0 इरफान अहमद, का0 अश्वनी खरवार, का0 लालबहादुर वर्मा थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।

01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अभियुक्त गिरफ्तार ( थाना हथिगवां)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना हथिगवां के उ0नि0 श्री श्याम बिहारी सिंह मय हमराह हे0का0 रामप्रताप सिंह, का0 मानवेन्द्र सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त मंजीत पटेल पुत्र रामलखन निवासी पुरनेमऊ थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थानाक्षेत्र हथिगवां के पुरनेमऊ चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना हथिगवां पर मु0अ0सं0 101/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. मंजीत पटेल पुत्र रामलखन निवासी पुरनेमऊ थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी-
01. 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर
02. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री श्याम बिहारी सिंह मय हमराह हे0का0 रामप्रताप सिंह, का0 मानवेन्द्र सिंह थाना हथिगवां, जनपद प्रतापगढ़ ।

01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना सांगीपुर )

जनपद के थाना सांगीपुर के उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान एसटी नं0 1532/23 अ0सं0 211/2023 धारा 354, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सांगीपुर से सम्बन्धित एनबीडब्लयू वारण्टी अभियुक्त उदयभान कोरी पुत्र जगदीश कोरी नि0ग्राम उसरापट्टी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

कुल 06 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार( थाना जेठवारा)

जनपद प्रतापगढ़ में थाना जेठवारा के *उ0नि0 श्री वंशीधर राय *मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 162/01 धारा 323, 324, 504 भादवि से संंबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त रामप्यारे पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी बुढियापुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री विधानचन्द्र राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 267/2012, मु0अ0सं0 280/11 धारा 452, 325, 323, 504, 506, 427 भादवि से संंबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त, 01. पंकज पाण्डेय पुत्र बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय 02. हरिशंकर पाण्डेय पुत्र रामकुमार पाण्डेय निवासीगण पूरे बेनीराम भावनपुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री गणेशदत्त पटेल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 1187/03 धारा 323,504 भादवि से संंबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त राम बहादुर पुत्र रामऔतार निवासी छिटाही H/O गंभीरा थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

उ0नि0 श्री आशीष पटैरिया मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 379/2011, मु0अ0सं0 236/2010 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 325, भादवि व 7 सीएल एक्ट से संंबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त, 01. रफीक पुत्र हबीब 02. तफज्जुल पुत्र जलील निवासीगण शाहीपुर कटबढ़ थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ को उनकें घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

Facebook Comments