कांग्रेस अल्प० जिला अध्यक्ष दानिश माबूद ने प्रधानमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया


आज दिनांक 27 अगस्त 2024 को पूर्व में लैटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त हुए व्यक्तियों को पद से हटाने और उन्हें दिए गए वेतन की वसूली के मांग के संबंध में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष (अल्पसंख्यक) दानिश माबूद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ की अनुपस्थिति में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौपा गया।




इसके बाद एक आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता दानिश माबूद ने तथा संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शाहिद अली सिद्दीकी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए दानिश माबूद ने कहा कि विगत 17 अगस्त 2024 को भारत सरकार द्वारा जॉइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट की 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसको बाद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरोध द्वारा इन नियुक्तियों को पिछड़ों, दलित और आदिवासियों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताया गया जिसके दूसरे दिन भारत सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस ले लिया गया, जोकि स्वागत योग्य है

किंतु सवाल यह है कि 2019 से 2024 तक जिन 63 लोगों की लैटरल एंट्री के जरिए नियुक्तियां हुई है उन्हें भी अब तक पद से क्यों नहीं हटाया गया। जबकि यह योजना गैर संवैधानिक पाए जाने के कारण ही रद्द की गई तो तार्किक तौर पर पूर्व में इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाए लोगों की नियुक्तियां भी स्वत: अवैध हो जाती है। जबकि इन 63 में से 6 लोग तो सरकार से मोटी तनख्वाह लेकर फिर से निजी सेक्टर में भाग चुके हैं

कांग्रेस शहर अध्यक्ष इरफान अली ने कहाकि केंद्र सरकार लैटरल एंट्री के माध्यम से अपने चुनिंदा लोगों को उच्च पदों पर बैठाकर उनके माध्यम से अधिकतर असंवैधानिक कार्यों को अंजाम दे रही है। हम सभी मांग करते हैं कि पूर्व में लैटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त सभी लोगों को पद से हटाए और उन्हें दिए गए वेतन और अन्य भत्तो की तय समय सीमा में वसूली सुनिश्चित करें।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से शाद सिद्दीकी, सुहैल अंसारी, गल्ली तिवारी, इश्तियाक संजय, मो0 शाहरुख, धर्मेंद्र, जावेद अख्तर, मो0 नफीस, संजय गौड़, करुणाशंकर मिश्रा, राकेश शुक्ला पप्पू, करण कुमार, अब्दुल मोबीन, अज़मत हुसैन, इस्तेखार खान, फैज़ान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Facebook Comments